समस्तीपुर: जिले के , रोसड़ा में अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता शाखाध्यक्ष महेश कुमार मालू ने की. इस अवसर पर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार खेमका की उपस्थिति में घूम-घूम कर छोटे-छोटे बच्चों के बीच केक टॉफी का वितरण किया गया. पूर्व प्रमंडलीय मंत्री मानमल गुप्ता ने कहा कि जब भारत गुलाम था तो उस समय वर्ष 1938 में आज के दिन सर्व समाज की सेवा करने और राष्ट्र प्रेम जागृत कर भारत की आज़ादी में इस समाज ने अपनी भूमिका निभायी. कहा कि महात्मा गांधी की आर्थिक सहायता के लिए मारवाड़ी समाज के घनश्याम दास बिड़ला, जमना लाल एवं गौरीशंकर डालमिया की महत्वपूर्ण भूमिका थी. इस समाज के लोगों का आजादी की लड़ाई में योगदान को लेकर अपने आप को धन्य बताया. मौके पर नितेश कुमार सर्राफ, राजेंद्र शर्मा, दिलीप संथालिया, विनोद मुंशी, विनोद शर्मा, शंभू कानोडिया, मनोज जाजोदिया, श्रवण मुंशी, पवन कुमार सिंधी आदि थे.