समस्तीपुर: मुख्यालय से सटे मथुरापुर गोलंबर के समीप सोमवार की रात्रि ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार चला रहे चाचा जहां घायल हो गए. वहीं पीछे बैठी भतीजी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृत बच्ची की पहचान मथुरापुर थाना क्षेत्र के ही मथुरापुर अकबरपुर वार्ड संख्या 12 निवासी टिंकू मंडल की 7 वर्षीय पुत्री स्नेहा कुमारी के रूप में की गई है. वहीं जख्मी की पहचान उक्त वार्ड के ही सुनील मंडल का 28 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजी बताए जा रहे हैं. घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रक को तो पकड़ लिया परंतु रात की अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक व खलासी ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार आशीष बुलेट बाइक से भतीजी के साथ अपने घर अकबरपुर जा रहा था. इसी बीच रात्रि करीब दस बजे विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में बुलेट फंस गई व कुछ दूरी तक घसीटते चले गए. इसी क्रम में दोनों घायल हो गए.घटना को देख आसपास के लोगों ने डायल 112 की टीम के सहयोग से दोनों घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर ने स्नेहा को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल आशीष का उपचार चल रहा है. इस सम्बंध में मथुरापुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि बाइक व ट्रक को जब्त कर लिया गया है. साथ ही बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलते ही आगे की करवाई की जाएगी.
मथुरापुर घाट पर ट्रक की चपेट में आने से बुलेट सवार भतीजी की मौत, चाचा इलाजरत
