मटिऔर में रामकथा को ले निकली कलश यात्रा

समस्तीपुर: जिले के मोहनपुर प्रखंड के मटिऔर गांव स्थित काली मंदिर के परिसर में नौ दिवसीय रामकथा को लेकर बैंडबाजों के साथ कलश यात्रा मंगलवार को निकली. जिसमें 551 किशोरी कन्या एवं सुहागिनों ने भागीदारी की. कलश यात्रा में शामिल कन्याएं सुसज्जित कलश शिरोधार्य कर काली मंदिर परिसर से कलश यात्रा शुरू की. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जयश्री राम की जयकारा के साथ निर्माणाधीन फोरलेन सड़क स्थित गंगा घाट से कलश पंडित के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया. कलश लेकर कलश यात्री विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण करते हुए वापस काली मंदिर पहुंच कर कलश स्थापित किया. काली मंदिर परिसर में कथा कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. उल्लेखनीय है कि रामकथा 12 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक कथावाचक राजन महाराज के मुखार्विंद से श्रद्धालु रामकथा का रसपान करेंगे. कलश यात्रा में स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह, मुख्य यजमान सचिधर सिंह, अमरजीत कुमार बबलू, पूर्व मुखिया मनोज सिंह, शशि सिंह, रामनिवास सिंह, नारायण सिंह, ध्रुव सिंह, सुभाष कुमार सिंह, राही, नवीन कुमार सिंह, रणधीर सिंह, रामबहादुर सिंह की सक्रियता देखी गयी.

error: Content is protected !!