समस्तीपुर : सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के हरित परिसर में स्वामी विवेकानंद जयंती सह वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उल्लास एवं उत्साहपूर्वक किया गया. उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार एवं लोक-शिक्षा समिति के बेगूसराय विभाग के जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन, हनुमत पूजन एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पार्चन से हुआ. अध्यक्षता करते हुए विनोद कुमार ने मेधाशक्ति के विकास हेतु खेलकूद को महत्वपूर्ण बताते हुए नियमित रूप से इसमें भाग लेने का आह्वान छात्र-छात्राओं से किया. जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद ने स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. प्रधानाचार्य रामचन्द्र मंडल ने खेलकूद प्रतियोगिता के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य का आधार शारीरिक सक्रियता है. जिसे दिनचर्या में शामिल किया जाना चाहिए. धन्यवाद ज्ञापन उपप्रधानाचार्य विष्णुदेव महतो ने किया. मंच संचालन विजयव्रत कंठ ने किया. ड्रिल इंस्ट्रक्टर ऋषिकेश सिंह, ललित कुमार झा, शारीरिक प्रशिक्षक अशोक कुमार सिंह एवं रिद्धि पांडेय की देखरेख में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी. केशव सदन, रामस्वरूप सदन, रामकृष्ण सदन, आर्य भट्ट सदन व स्काउट के सदस्य छात्र-छात्राओं ने मनोहारी मार्च पास्ट किया. कैडेट मोनाजिर हसन ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाई. एक सौ मीटर की छात्रों की दौड़ में ऐश्वर्य आनंद प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय, निशांत कुमार तृतीय, छात्राओं के वर्ग में सृष्टि रानी प्रथम, काव्या कुमारी द्वितीय, आयुषी तृतीय, दो सौ मीटर अंडर फोर्टीन छात्रों की दौड़ में राहुल कुमार प्रथम, अविनाश कुमार द्वितीय, अनमोल कुमार तृतीय, अंडर सेवेनटीन छात्रों में हिमांशु प्रथम, प्रिंस द्वितीय, सुमित कुमार तृतीय, छात्राओं के वर्ग में जयंती कुमारी प्रथम, समायरा द्वितीय, कोमल कुमारी तृतीय, चार सौ मीटर छात्रों की दौड़ में आदर्श कुमार प्रथम, प्रिंसराज द्वितीय, किशोर कुमार तृतीय, छात्राओं के वर्ग में नेहा कुमारी प्रथम, आरती कुमारी द्वितीय, हिमांशी भारती तृतीय, छह सौ मीटर छात्रों की दौड़ में शुभम कुमार प्रथम, हर्षराज द्वितीय, अभिषेक कुमार तृतीय, चक्का फेंक अंडर फोर्टीन छात्रों में नवलेश प्रथम, हर्ष द्वितीय, राघव झा तृतीय, अंडर सेवेनटीन छात्रों में आदित्य प्रथम,ऋतिक द्वितीय, प्रियांशु तृतीय, चक्का फेंक छात्राओं में सुप्रिया प्रथम, स्वाति द्वितीय, रंजना तृतीय, गोला फेंक अंडर फोर्टीन छात्रों में विश्वजीत प्रथम, आयुषराज द्वितीय,सुंदरम तृतीय, गोला फेंक अंडर सेवेनटीन छात्रों में शुभम राज प्रथम, मिलिंद द्वितीय, रुपेश तृतीय, छात्राओं में नव्या प्रथम, स्मिता द्वितीय, राजनंदिनी तृतीय स्थान पर रहे. विद्या भारती द्वारा आयोजित क्षेत्रीय एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन हेतु विद्यालय की छात्रा सृष्टि कुमारी सहित सभी विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार, जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, प्रधानाचार्य रामचन्द्र मंडल, उपप्रधानाचार्य विष्णुदेव महतो एवं उपस्थित आचार्यों के द्वारा मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया.