मेधावी छात्रों को सम्मानित कर किया प्रोत्साहित

समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित शिक्षण संस्थान ड्रीम क्लासेस में मेधा छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक अभय कुमार झा ने कहा कि अच्छी तरह से संरचित योजना सफलता की ओर पहला कदम है. एक यथार्थवादी समयरेखा बनाने से आपको यह निर्धारित करने में सहायता मिलेगी कि आपको एक दिन में कब और कितना अध्ययन करना चाहिए. जब आप अपना शेड्यूल बनाना समाप्त कर लें, तो उस पर कायम रहें. सबसे महत्वपूर्ण विषयों को प्राथमिकता देने से पहले पाठ्यक्रम को समान भागों में विभाजित करें. छोटे और अधिक प्राप्य लक्ष्य निर्धारित करें, जैसे रसायन विज्ञान विषय को एक घंटे में पूरा करना, क्योंकि यह आपको ट्रैक पर बने रहने, ध्यान केंद्रित करने और किसी भी विकर्षण से निपटने में मदद करेगा. आईआईटीएन अभिषेक कुमार ने कहा कि छात्रों के लिए सबसे कठिन चुनौतियों में से एक प्रभावी स्व-अध्ययन के लिए अपने समय का प्रबंधन करना है. जब आप स्पष्ट मन के साथ अध्ययन करने बैठेंगे और किसी भी अनावश्यक विकर्षण से बचेंगे तो आपको अपनी वास्तविक क्षमता का एहसास होगा. शिक्षक एस. खान ने कहा कि पाठ्यक्रम व्यापक है, इसलिए आपको प्रत्येक अवधारणा को याद रखने में सहायता के लिए व्यापक पुनरीक्षण की आवश्यकता होगी. नियमित पुनरीक्षण से विषय के बारे में आपका ज्ञान, धारण और समझ बेहतर होगी. मौके पर छात्र निखिल कुमार, आशुतोष कुमार, अन्नु कुमारी, अनुष्का कुमारी सहित दर्शन छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

error: Content is protected !!