मोहनपुर में जेवर दुकान से नकदी समेत तीन लाख की चोरी

समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक स्थित सोना-चांदी दुकान से रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने शटर काट कर 2.5 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. इसके अलावा गल्ला तोड़ कर 64 हजार रुपये नकद भी उठा ले गये. पीड़ित दुकानदार की ओर से दी गयी सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है. पीड़ित दुकानदार टांरा गांव निवासी फूलबाबू साह का बताना है कि प्रत्येक दिन की भांति रविवार की देर शाम दुकान बंद कर वह अपने घर चला गया था. सोमवार की सुबह चौक के लोगों द्वारा सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. इसके बाद दुकान पहुंच कर देखा कि अज्ञात चोरों द्वारा सोना-चांदी समेत 2.5 लाख के सामान व गल्ला तोड़कर 64 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली गयी है. थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.