समस्तीपुर जिले के: मदुदाबाद में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी में एक कपड़े की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई. अगलगी की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों व स्थानीय लोगों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 10.00 बजे सुरेश कुमार के कपड़े की दुकान से लोगों ने धुंआ निकलते देखा. धीरे-धीरे पूरा दुकान धुंआ से भर गया. इसे देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. पछुआ हवा का साथ पाकर आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि दुकान के अंदर रखी सामग्री धू-धूकर जलने लगी. दुकान के उपरी मंजिल पर बने घर में रह रहे दुकानदार के परिजनों को किसी तरह बाहर निकाला गया. अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी. स्थानीय व्यवसायियों व युवाओं ने अपनी तरफ से आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की, परन्तु सफलता नहीं मिली. विधायक राजेश कुमार सिंह के प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह की सूचना पर पटोरी व दलसिंहसराय से पहुंचे दमकल कर्मियों के सहयोग से करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी की घटना में करीब 10 से 15 लाख रुपए के सामानों की क्षति का अनुमान लगाया गया है. इधर, विधायक राजेश कुमार सिंह घटना की जानकारी मिलते ही विधानसभा सत्र बीच में ही छोड़कर मदुदाबाद पहुंचे. उन्होंने पीड़ित दुकानदार से मिलकर घटना व क्षति की जानकारी प्राप्त की व पीड़ित को ढांढस बंधाया. कहा कि मोहिउद्दीननगर प्रखंड के बड़े आकार को देखते हुए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को बड़े अग्निशमन वाहन को प्रखंड मुख्यालय में तैनाती का निर्देश दिया गया है ताकि अगलगी के दौरान शीघ्र स्थिति पर काबू पाया जा सके. इस मौके पर बीडीओ ओम प्रकाश, सीओ ब्रजेश कुमार द्विवेदी, संजीव कुमार राय, धर्मवीर कुमार कुंवर, राजकपूर सिंह, अमरनाथ राय, संतोष राय, मुखिया जयराम शर्मा सहित दर्जनों लोगों मौजूद थे.