मुसरीघरारी थाना में ईवीआर पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने फंदा लगा की खुदकशी

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना में पुलिस के डायल 112 वाहन ईवीआर छह कार्यरत एक महिला सिपाही ने गले में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली. बुधवार दोपहर बाद मुसरीघरारी थाना भवन के द्वितीय तल पर महिला बैरक में बाथरुम के अंदर फंदे से झूलता उसका शव मिला. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस के साथ एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान महिला बैरक में मृतका के सहकर्मियों से घटना के बारे में पूछताछ की. पुलिस की एफएसल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये हैं. स्थानीय पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों को तत्काल घटना की जानकारी दी गई. देर शाम पुलिस मृतका की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक महिला पुलिस कर्मी की पहचान सीमावर्ती वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के मुकसूदपुर ताज गांव के सुरेश पंडित के 23 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी के रुप में हुई है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि वह बिहार पुलिस में वर्ष 2023 बैज की सिपाही थी. समस्तीपुर जिला बल में सिपाही संख्या 768 पर चांदनी का नाम अंकित है. थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि करीब छह माह से सिपाही संख्या 768 चांदनी कुमारी मुसरीघरारी थाना में ईवीआर छह पर पदस्थापित थी और वह मुसरीघरारी थाना भवन में ही महिला बैरक में रहती थी. बुधवार शाम करीब तीन बजे महिला बैरक में उसकी एक सहकर्मी महिला सिपाही शौच के लिए बाथरुम में गई. उसने बाथरुम का दरवाजा खोलते ही देखा कि अंदर लोहे के हैंगर में दुपट्टा से एक शव झूल रहा था. उसने शोर मचाकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी. एएसपी संजय पाण्डेय ने घटना के बाद स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल और महिला बैरक की जांच की गई. इस क्रम में महिला बैरक में मृतका के चांदनी कुमारी के बिछावन में सिढाने के अंदर एक प्लास्टिक का फंदा और कॉपी बरामद हुआ है. बरामद कॉपी में मृतका खुद को मोटिवेट करने की बात लिखी. फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

22 नवम्बर को तय थी शादी

समस्तीपुर जिला बल में सिपाही संख्या 768 चांदनी कुमारी की आगामी 22 नवम्बर को शादी तय हुई थी. घर परिवार में हंसी खुशी का माहौल था. इधर, बुधवार को उसकी मौत के सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पिछले छह माह से चांदनी मुसरीघरारी थाना में ईवीआर छह पर कार्यरत थी.

बीते 15 दिनों के अंतराल में दूसरी घटना

जिले में पंद्रह दिनों के अंतराल में विभिन्न स्थानों पर दो महिला पुलिस कर्मियों ने खुदकशी कर ली. ज्ञातव्य हो कि बीते 31 अक्टूबर को महिला पुलिस केंद्र स्थित महिला बैरक में बाथरुम के अंदर महिला सिपाही वंदना कुमारी ने गले में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली थी. उसके बाद बुधवार को मुसरीघरारी थाना भवन में महिला बैरक में बाथरुम के अंदर महिला सिपाही चांदनी कुमारी ने गले में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली. इससे पूर्व वर्ष 2023 में नगर थाना परिसर स्थित वायरलेस भवन में संचालित कंट्रोल रुम के अंदर महिला सिपाही अर्चना कुमारी ने गले में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली. पुलिस अनुसंधान में खुदकशी के मामलों में महिलाओं पुलिस कर्मियों के मानसिक अवसाद या पारिवारिक कलह की बात सामने आयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!