समस्तीपुर : राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) ग्रेडिंग ने समस्तीपुर के सेंट पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज वीरसिंहपुर को बी प्लस-प्लस ग्रेड दिया है. इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. संस्थान के सचिव अविनाश कुमार का बताना है कि बिहार का प्रथम निजी बीएड कॉलेज है जिसे नैक ने यह ग्रेड दिया है. यह संस्थान के सभी अध्यापक व कर्मियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है. महाविद्यालय के सचिव ने कहा कि यह सामूहिक प्रयास और तैयारियों का नतीजा रहा कि हमें अच्छा ग्रेड मिला है. प्राध्यापकों एवं प्रशिक्षुओं बेहतर सुविधाएं व संसाधन देने का प्रयास कर रहे हैं. यह ग्रेड पांच वर्ष के लिए मान्य होगा. कालेज को बी प्लस-प्लस ग्रेड मिलने पर प्राचार्या डॉ रोली द्विवेदी ने प्रबंधन सहित सभी प्राध्यापकों एवं प्रशिक्षुओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सबके सहयोग व प्रयास से यह संभव हो पाया है. यह है ग्रेडिग प्रक्रिया किसी संस्थान, कालेज या विश्वविद्यालय में मूल्यांकन प्रक्रिया, फेकल्टी, रिसर्च, बुनियादी ढांचा, संसाधन, संगठन, प्रशासन, वित्तीय स्थिति, नतीजे, करिकुलम, अध्यापन, शिक्षण व्यवस्था आदि का मूल्यांकन किया जाता है. इसके आधार पर यहां ग्रेडिंग तय की जाती है.