समस्तीपुर :जिले के सिंघिया नगर पंचायत कार्यालय परिसर में विभिन्न समस्याओं को लेकर उपमुख्य पार्षद खुशबू कुमारी की अगुवाई में सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया. धरना पर बैठे पार्षद मुख्य पार्षद मिंकु कुमारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नेशात आलम पर एक विशेष एजेंसी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगा रहे थे. पार्षदों का कहना था कि नगर पंचायत कार्यालय को सुचारू रूप से चलाया जाये. सफाई कर्मचारी के पीएफ की राशि का अविलंब भुगतान होना चाहिए. वर्तमान में कार्यरत सफाई एजेंसी एनवायरल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के कार्य संचालन पर असंतोष जताते हुए उसे ब्लैकलिस्टेड करने की मांग की. साथ ही सफाई कार्य के लिए निकाले गये दो टेंडर को अकारण रद्द कर दिये जाने को लेकर इस संबंध में स्पष्टीकरण देने की मांग पार्षदों ने की. धरना को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी नेशात आलम ने अपने स्तर से समस्याओं का निदान कराने के प्रयास का आश्वासन दिया. परंतु पार्षदों ने कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण धरना जारी रखने का निर्णय लिया. मौके पर उपमुख्य पार्षद खुशबू कुमारी, पार्षद अमरनाथ सिंह, गुड्डू सिंह, अमित बैठा, विक्की साव, दीपक सिंह, पिंटू सिंह, मुन्ना कामती, चंदन साव, रंजीत साव आदि उपस्थित थे.