नशा के दुष्प्रभाव व कानूनी प्रावधानों की दी गयी जानकारी

समस्तीपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में नशा उन्मूलन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. शहर से सटे मथुरापुरघाट स्थित मुस्कान जिला नशामुक्ति केंद्र सभागार में मुख्य अतिथि मिथिला विकास सेवा आश्रम के सचिव तनवीर आलम ने भाग लिया. संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत चलाये जा रहे केंद्र में नशा का सेवन करने वाले रोगियों को निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध हैं. संचालन परामर्शदाता अमित कुमार वर्मा ने नशा के दुष्प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की. मौके पर नालसा के पारा विधिक स्वयंसेवक अनीश आनंद वर्मा एवं पैनल अधिवक्ता नंददेव मेहरा ने नशा के दुष्प्रभावों एवं कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी. अतिथियों का स्वागत समन्वयक राज कुमार राय ने किया. मौके पर डीडीएसी समस्तीपुर टीम के संजय पासवान, कृष्ण मोहन पाठक, अमरेश कुमार, सीतेश कुमार, सागर सिंह, राहुल कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.

error: Content is protected !!