, समस्तीपुर : जिले के खानपुर थाना पुलिस ने 6 वर्ष की मासूम बच्ची की हुई सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. इस घटना को उसके ही नशेड़ी बाप ने अंजाम दिया था. मां तो बस पति के डर के मारे किसी को कुछ बता नहीं रही थी. बाप ने नशे की हालत में उस मंदबुद्धि मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. जिससे उसकी मौत हो गयी थी. गुरुवार को सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. लाश को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले उसके नाबालिग भतीजा को भी पकड़ा गया है. सदर डीएसपी ने बताया कि 3 जनवरी की रात जब बच्ची अपनी मां के साथ सोयी हुई थी. उसी कमरे में एक खाट पर सो रहे उसके पिता ने इस कुकर्म को अंजाम दिया था. मृत बच्ची की मां के बयान पर घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बच्ची की मां ने पुलिस को बताया था कि अचानक बच्ची के चिल्लाने पर उसकी नींद खुली थी. उठी तो देखी की बेटी उसके पास नहीं है, बल्कि बाप के पास खाट पर बैठ कर रो रही है. उसे कुछ समझ नहीं आया तो वह बेटी को अपने पास लेकर सो गयी. जब उसका छोटा बेटा जगा तो देखा कि बेटी गायब है. तब वो अपने पति से झगड़ा करने लगी. जिसपर उसके पति ने मारपीट कर बहोश कर दिया. जब होश आया तो पति गायब था. सुबह पुत्री एवं अपने पति की खोजबीन की तो दोनों में से कोई नहीं मिला. एक दिन के बाद 5 जनवरी को पति घर आया तो वह अपनी बेटी के बारे में पूछी तो उसे घटना की जानकारी हुई. जब वह पुलिस को खबर करने के लिये कहा तो पति ने धमकी दी कि यह बात किसी से नहीं बताओगी तो तुमको भी मार देंगे. लेकिन कुछ देर के बाद घटना की सूचना गांव वालों तक पहुंच गई थी. जब तक गांव वाले पहुंचते तब तक उसका पति घर छोड़ कर फरार हो चुका था.डीएसपी के अनुसार बच्ची की मां के लिखित शिकायत पर घटना की प्राथमिक की दर्ज की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुये खानपुर थानाध्यक्ष मो. फहीम के नेतृत्व में पुलिस लगातार काम कर रही थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं एफएसएल की रिपोर्ट में दुष्कर्म के कारण मौत होने की पुष्टि हुई. इसके बाद मानवीय आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड के आरोपी पिता एवं शव को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले उसके भतीजे को पकड़ा गया. कांड में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस घटना के उद्भेदन में थानाध्यक्ष के साथ सब इंस्पेक्टर श्यामवंती कुमारी एवं नरेन्द्र कुमार की अहम भूमिका रही.