नेत्रदान करने वाले परिवार को सौंपा गया प्रमाण पत्र

समस्तीपुर : मरना सबको है, मौत सबको आती है और मौत काफी दुखदाई भी होती है परंतु कुछ मौतें ऐसी होती हैं जो यादगार हो जाती है. दिवंगत आत्मा अमर हो जाती है. साथ ही दूसरों के लिए प्रेरणादायक एवं समाज के लिए अनुकरणीय बन जाती है. इस कड़ी में बिथान बाजार की मंजू बाजोरिया का नाम जुड़ गया है. इनके पति पुरुषोत्तम बाजोरिया, पुत्र गौरव बाजोरिया एवं सौरव बाजोरिया ने दामाद संदीप डाबड़ीवाला के माध्यम से फारबिसगंज के अजातशत्रु अग्रवाल की पहल पर एवं दधीचि देहदान समिति दरभंगा के अध्यक्ष मनमोहन सरावगी के सहयोग से मरणोपरांत नेत्रदान कराया. 24 जनवरी को उनकी मृत्यु के पश्चात मध्य रात्रि को ही डीएमसीएच दरभंगा की आई बैंक की टीम उनके बिथान स्थित आवास पर पहुंच कर उनकी आंखों से कॉर्निया नामक पारदर्शी झिल्ली का दान लिया. मौके पर ही नेत्रदान का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया. पूर्व विधायक राज कुमार राय, मारवाड़ी सम्मेलन और बिथान के पन्नालाल सर्राफ ने दधीचि देहदान समिति बिहार के महासचिव पद्मश्री विमल जैन एवं मुख्य संरक्षक सांसद सुशील कुमार मोदी के संयुक्त हस्ताक्षर से युक्त प्रशस्ति पत्र एवं शॉल से मृतका मंजू देवी बाजोरिया के पति पुरुषोत्तम बाजोरिया को सम्मानित किया. बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंघी ने दधीचि देहदान समिति पटना से प्राप्त पत्र को पढ़कर सुनाया. मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष कैलाश राय, शत्रुधन मंडल, राज कुमार आजाद, शंभू सर्राफ, डा. वासुदेव शर्मा, राजू बाजोरिया, राजेश अग्रवाल, सुशील सर्राफ, मनोज सर्राफ, सुजीत छापरिया, डा. जीएसपी जायसवाल, प्रेम अग्रवाल मौजूद थे.

error: Content is protected !!