निःशक्तों के सहयोग तथा विकास के लिए तत्पर रहना चाहिए : प्राचार्य

समस्तीपुर : महिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा प्राचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता एवं एनसीसी पदाधिकारी डॉ नेहा कुमारी जायसवाल के नेतृत्व में एसएससीडी एक्टिविटीज 2023-24 के अंतर्गत पुनीत सागर अभियान नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे व इंटरनेशनल डे आफ पर्सनल विद डिसेबिलिटीज मनाया गया. एनसीसी डे व रैंक सेरेमनी का कार्यक्रम भी आयोजित गया. इसमें एनसीसी पदाधिकारी डॉ. नेहा द्वारा पुष्प गुच्छ व शाल देकर प्राचार्या को सम्मानित किया गया. नेशनल पॉल्यूशन डे के अंतर्गत कविता प्रतियोगिता आयोजन किया गया. जिसमें कुमकुम, निकिता, पायल, जानवी, सपना तथा सहेजना आदि कैडेट्स ने भाग लिया. प्राचार्या ने प्रदूषण से बचाव के विभिन्न तरीकों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कैडेट्स से यह भी कहा कि हमें हर कदम पर निःशक्तों के सहयोग व विकास के लिए तत्पर रहना चाहिए. एनसीसी पदाधिकारी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आपका कार्य समाज को प्रदूषण की रोकथाम के प्रति जागरूक करना है. साथ ही नि:शक्तों के सहयोग के लिए हर कदम पर खड़े रहना है. धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में प्रीति, रिया, अंजली सोनी, प्रीति, जानकी रूपाली, निकिता, अंजलि व सादिया आदि सारे कैडेट्स सम्मलित हुए. मौके पर प्रो. अरुण कुमार कर्ण, डॉ. विजय कुमार गुप्ता, डॉ. सुरेश साह, सोनी सलोनी, डॉ. नीतिका सिंह, डॉ. फरहत जबीन, कुमारी अनु, वंदना कुमारी, डा. लालिमा, डॉ. शगुफ्ता यासमीन आदि उपस्थित रहे.

error: Content is protected !!