नियमित आएं महाविद्यालय नहीं तो कट जायेगा नाम

समस्तीपुर : वीमेंस कॉलेज में प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में आईक्यूएसी द्वारा अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित की गई. जिसमें एक सौ से अधिक अभिभावक ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या प्रो सिन्हा ने बच्चों के माता पिता से कहा कि आप नियमित रूप से अपने बच्चों को महाविद्यालय भेजे अन्यथा उसके नाम काट दिये जायेंगे. महाविद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित रहते है, महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण, पुस्तकालय, खेल कूद, सांस्कृतिक गतिविधि बच्चों के सर्वांगीण विकास आवश्यक है. लेकिन पारिवारिक रुकावट के कारण वे अंतर महाविद्यालय गतिविधि में भाग नहीं ले पाते हैं. आईक्यूएसी समन्वयक डॉ विजय कुमार गुप्ता ने अभिभावकों को स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण और बच्चों के विकास के लिए नियमित रूप से पीटीएम होती रहेंगी. अभिभावकों ने सवाल पूछ कर अपनी शंका दूर किए और महाविद्यालय की व्यवस्था और सुविधा पर संतोष व्यक्त किया और प्रधानाचार्या की भूरी-भूरी प्रशंसा किया. इस अवसर पर सभी शिक्षक परिचय देते हुए बच्चों के विकास में अभिभावक के योगदान के महत्व को रेखांकित किया. शिक्षक में प्रो सोनी सलोनी, प्रो. फरहत जबीन, डा नेहा कुमारी जायसवाल, डा नीतिका सिंह, डा कुमारी अनु, प्रो अरुण कुमार कर्ण, प्रो पुष्कर कुमार झा, स्मिता कुमारी, डा शगुफ्ता यास्मीन, डा वंदना कुमारी, डा रेखा कुमारी, डा सलेहीन अहमद, डा श्रीविद्या, डा आभा, डा सरस्वती कुमारी, डा स्वीटी दर्शन, डॉ स्नेहलता, डा ज्योति कुमारी, डा सोनल कुमारी, सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे. इधर, अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल महिला टूर्नामेंट 2023-24 में महिला कॉलेज समस्तीपुर के खिलाड़ियों ने कप्तान नूतन सिंह के नेतृत्व में नेहा चौधरी, रूपा कुमारी, बेबी,सोनी आदि की बदौलत शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में वीमेंस कॉलेज प्रथम स्थान प्राप्त किया. यह टूर्नामेंट 29-30 जनवरी 24 को एमआरएम कॉलेज दरभंगा में हुआ. खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. महाविद्यालय के पीटीआई अजीत कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय के महाविद्यालय के खिलाड़ियों लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ज्ञात हो कि पूर्व में भी महिला महाविद्यालय से क्रिकेट टीम में 6 खिलाड़ियों का, फुटबॉल टीम में एक खिलाड़ी तथा एथलेटिक्स टीम में 4 खिलाड़ियों का चयन विश्वविद्यालय टीम में ईस्ट जोन तथा ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है. महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण शिक्षकों में हर्ष है.

error: Content is protected !!