समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्त्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ डॉ. एसएमएएस रजी की अध्यक्षता में की गई. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है. जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है. उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है. ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए. इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी. नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. महेश कुमार चौधरी ने किया. मौके पर डॉ प्रदीप कुमार, लैब टेकनिशियन नवीन, अविनाश कुमार, अमरजीत कुमार, हेमा कुमारी, नवनीत, सुमित आदि ने रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. इस रक्तदान शिविर में 46 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.