पहले ब्रेक डाउन फिर ब्रेकर में आयी खराबी,सात घंटे टाउन टू फीडर में बिजली आपूर्ति ठप

समस्तीपुर : शहर की बिजली सप्लाई को शट डाउन व ब्रेक डाउन का झटका लग रहा है. इससे दो से चार घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है. कभी 33 तो कभी 11 कवी ब्रेक डाउन हो जा रहा है. शुक्रवार को अहले सुबह करीब 5:30 बजे ई पावर हाउस से जुड़े 33 केवी ब्रेक डाउन में चला गया और इससे जुड़े विभिन्न फीडर की बिजली गुल हो गयी. इसी 33 केवी से जुड़े मगरदही पीएसएस की भी विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. बाद में मथुरापुर से जोड़कर मगरदही पीएसएस व लगुनियां पीएसएस से जोड़कर इमरजेंसी थ्री को बिजली सप्लाई दी गयी. जब मोहनपुर ग्रिड के निकट आए फाल्ट को दूर कर 33 केवी में विद्युत आपूर्ति दी गयी तो ई पावर हाउस का ब्रेकर खराब हो गया. इसकी सूचना अविलंब मानव बलों ने जेई व एसडीओ को दी. फिर लगुनियां पीएसएस से जोड़कर टाउन टू फीडर को बिजली देने की प्रक्रिया शुरु की गयी. इस पीएसएस के खराब पड़े ब्रेकर को दुरुस्त कर दोपहर करीब एक बजे बिजली सप्लाई सुनिश्चित की गयी. शहर के ताजपुर रोड, प्रोफेसर काॅलोनी,कचहरी रोड सहित अन्य क्षेत्र में सुबह से पेयजल के लिए हाहाकार मच गया. इससे लोगों के कामकाज प्रभावित हुए. लोगों का कहना है कि शीतकालीन मेंटेनेंस के बाद भी शहर की बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है. शहरी क्षेत्र में ही गर्मी, दिवाली, मानसून के अलावा पूरे साल भर मेंटेनेंस व रखरखाव के काम में लाखों खर्च किया जाता है. लेकिन बिजली व्यवस्था जस की तस बनी हुई है. लोगों को अब भी बिजली की समस्या है. ऐसे में बिजली कंपनी के मेंटेनेंस अभियान व कार्यों को लेकर भी सवाल उठते हैं.

error: Content is protected !!