समस्तीपुर : जिले के 50 फीसदी से अधिक शिक्षकों का अभी पुनः सत्यापन नहीं हुआ है. बिना सत्यापन के इन्हें आईडी नहीं मिलेगा और बिना आईडी के सक्षमता का आवेदन नहीं भर पाएंगे. शिक्षकों ने कहा कि ई शिक्षा कोष पर डाले गए डाटा का दुबारा जिला स्तर से सत्यापन किया जा रहा है. ई शिक्षा कोष पर जिनका परमानेंट आईडी पिछले वर्ष जेनरेट हुआ था, वे उसे सक्षमता परीक्षा में नहीं डालेंगे. क्योंकि इस वर्ष पुन: डीपीओ द्वारा सत्यापित करने के बाद परमानेंट आईडी बदल जा रहा है. परमानेंट आईडी जनवरी 2024 में डीपीओ (स्थापना) द्वारा सत्यापित किया जा चुका है तो उसे ही सक्षमता परीक्षा में डालेंगे. शिक्षकों ने कहा कि अभी 50 फीसदी से अधिक शिक्षकों का आईडी जेनरेट नहीं हुआ है. वैसे शिक्षक, जिनका अभी तक परमानेंट आईडी नहीं आया है, वैसे सभी शिक्षक अविलंब स्थापना कार्यालय में चार पन्ना वाला फॉर्मेट भरकर जमा करेंगे, ताकि उनका भी परमानेंट आईडी जेनरेट करने की प्रक्रिया शुरू की जा सके. इधर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा है कि नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा का आवेदन कठिन शर्तों पर नहीं भरेंगे. संघ के महासचिव व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा है कि सरकार जब तक विशिष्ट शिक्षक नियमावली – 2023 के खंड 4 में उपबंधित सक्षमता परीक्षा के लिए तीन जिले का विकल्प तथा अन्य विद्यालयों में जहां- तहां पदस्थापन अथवा तबादला एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा संबंधी कठिन शर्तों को नहीं हटायेगी तबतक नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन पत्र नहीं भरेंगे. उन्होंने बताया कि यह निर्णय बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से लिया है. संगठन से जुड़े शिक्षक नेता ने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने अन्य सभी संघ, संगठन तथा संबंधित सभी शिक्षक समुदाय से अपील की है कि वे एकताबद्ध संघर्ष के लिए तैयार रहें. नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा का फॉर्म गुरुवार से ऑनलाइन भरे जा रहे है. अलग-अलग चार श्रेणियों में कुल 59 विषयों की परीक्षाएं होंगी. कक्षा छह से आठ के लिए आठ विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी, जिनमें बांग्ला विषय को भी शामिल किया गया है. कक्षा 11वीं व 12वीं में कुल 19 विषयों की परीक्षाएं होंगी, जिनमें दो विषय अर्थशास्त्र और गृह विज्ञान जोड़े गए हैं. सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च तक ऑनलाइन मोड में होगी.