समस्तीपुर: उजियारपुर प्रखंड के पशु चिकित्सालय में कार्यरत टीका कर्मियों ने काम करने से इनकार कर दिया है. इसका कारण टीकाकर्मियों को उचित मजदूरी नहीं मिलना बताया जा रहा है. टीकाकर्मी विनोद कुमार झा की अध्यक्षता में रविवार को हुई. इसमें यह निर्णय लिया गया. टीका कर्मियों ने कहा कि मवेशी की इयर टैगिंग से लेकर सभी प्रकार के टीका लगाने का काम करते रहे हैं. इसके बावजूद अब तक पिछले कई वर्षों की मजदूरी टीकाकर्मियों को नहीं मिला है. टीकाकर्मियों ने मासिक मानदेय निर्धारित करने की मांग की है. सभी ने संयुक्त रूप से प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी को आवेदन देकर अपनी मांग रखी है. मौके पर मो असरफ अली, उमेश सहनी, अनिल कुमार, संजीत सहनी आदि मौजूद थे.