समस्तीपुर : वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन का मौका पहली बार बिहार को मिला है. इसका आयोजन राजगीर के स्पोर्ट्स क्लब में 11 से 10 नवंबर तक होने जा रहा है. इसको लेकर रविवार को जिले में ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुंचा. ट्रॉफी गौरव यात्रा मुजफ़्फरपुर होते हुये यहां पहुंची थी. शहर के पटेल मैदान में इसका भव्य स्वागत किया गया. ट्रॉफी की एक झलक पाने के लिये लोग बेताव थे. पटेल मैदान में इसका लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में ट्रॉफी गौरव यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. पटेल मैदान में ट्रॉफी जिलाधिकारी को सौंपी गयी. अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ट्रॉफी के साथ फोटो ग्राफी भी करायी. पटेल मैदान के पूर्वी द्वार से ट्रॉफी गौरव यात्रा का प्रवेश हुआ. प्रवेश द्वारा पर स्काउट व गाइड की टीम ने स्काउट व गाइड के अधिकारी चितरंजन शर्मा के नेतृत्व में बैंक की धुन पर उसका स्वागत करते हुये आगवानी की. ट्रॉफी गौरव यात्रा को देख सभी के चेहरे खिल उठे थे. इस दौरान बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की टीम ने जिलाधिकारी, विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार, विधायक रणविजय साहु, नगर निगम की मेयर अनीता राम सहित सभी वरीय अधिकारियों को हॉकी स्टीक का प्रतीक चिंह देकर स्वागत किया. पटेल में कार्यक्रम स्थल पर जिला खेल विभाग के द्वारा मैट पर एक हॉकी कोट का भी निर्माण किया गया था. जहां अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने गोल दागे.ट्रॉफी गौरव यात्रा टीम का नेतृत्व राणा प्रताप सिंह कर रहे थे. वहीं पटेल में आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने किया. बता दें कि राजगीर में आयोजित वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप में कई देशों के महिला हॉकी भाग लेने आ रही है. इसमें भारत के अलावा चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, थाइलैंड की महिला हॉकी टीम शामिल है. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह अत्यंत गौरव की बात है कि बिहार में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगता का आयोजन किया जा रहा है.बिहार इस खेल की मेजबानी कर रहा है. समस्तीपुर से लिये यह पल गौरव का पल है. कार्यक्रम में नगर निगम के आयुक्त केडी प्रोज्जवल, डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, एडीएम अजय कुमार तिवारी, एएसपी संजय कुमार पांडेय, सदर एसडीओ दिलीप कुमार, खेल पदाधिकारी आकाश, डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, डीपीओ नरेन्द्र कुमार सिंह, डीएसओ महमूद आलम आदि मौजूद थे.