समस्तीपुर: हलई थाना क्षेत्र के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के महिसारी चौर में मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. लाश की पहचान हो गयी है. उसकी पहचान सरारंजन थाना क्षेत्र के किशनपुर निवासी उपेंद्र राम की बेटी माया कुमारी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर लाश की पहचान की. घटना की वजह के बारे में जो खुलासा हो रहा है वह बेहद चौंकाने वाले हैं. बताया जाता है कि प्रेम में धोखा खाने के कारण युवती ने आत्महत्या कर ली. प्रथम दृष्टया पुलिस भी आत्महत्या का मामला ही मान रही है. लेकिन जो मामले सामने आ रहे हैं उसमें और तथ्य जुड़े होने की बात बताई जा रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो युवती अपने ननिहाल इन्द्रवारा आई थी. करीब 6 महीने पहले एक कार्यक्रम के दौरान उसकी मुलाकात एक रिश्ते के युवक से हुई थी. दोनों में प्यार बढ़ने लगा. काफी दिनों तक मोबाइल से दोनों की बातचीत होती रही. इस घटना की जानकारी जब युवक के घर वालों को मिली तो आननफानन में उसकी शादी ठीक कर दी. इसकी जानकारी जब युवती को मिली तो वह बेचैन हो गयी. लगातार मोबाइल पर उससे बातचीत करती रही. परिजनों को जानकारी मिली कि युवक की शादी 2 लाख रुपये और एक बाइक पर कहीं तय हो गई है. यह जानकारी युवती के घर वालों को भी मिली तो युवती के घर वाले मामले की नजाकत को समझ कर अपने समर्थ के अनुसार दहेज लेकर शादी करने की प्रस्ताव दिया. लेकिन युवक द्वारा उसे अस्वीकृत कर दिया गया. करीब एक सप्ताह पहले युवती अपने रिश्ते की बहन को सारी बात बताते हुए कहा कि वह उसका अंतिम कॉल है. उसके बाद जैकेट में मोबाइल रखकर गहरे पानी में छलांग लगा दिया. करीब एक सप्ताह बाद युवती के शव का पता चला तो खोज भी शुरू हुई. लेकिन ताज्जुब की बात है कि युवती के घर वालों ने किसी तरह की कोई प्राथमिकी कहीं नहीं दर्ज कराई. पुलिस का कहना है विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन जारी है. रिश्तेदारों से सम्पर्क का पूछताछ कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस के द्वारा युवती के सारे रिकॉर्ड को भी खंगाले जा रहे हैं. वैसे प्रेम-प्रसंग में धोखे को लेकर की जा रही चर्चा में कितनी सच्चाई है वह पुलिसिया जांच के बाद ही खुल कर सामने आयेगा. जिसका लोगों को इंतजार है.