पीसी हाई स्कूल पटसा में हुई रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता

समस्तीपुर : बाल व जिला स्थापना दिवस पर पीसी हाई स्कूल पटसा में बाल उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न तरह के खेलकूद आयोजित हुए. पहले दिन रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें कक्षा 3 से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. रंगोली में कक्षा बार प्रथम व द्वितीय पुरस्कार का चयन किया गया. शुरुआत बीडीओ मनोज कुमार व विद्यालय के निदेशक रामकिशोर राय ने पं. नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. बीडीओ ने विद्यालय प्रबंधन व व्यवस्था की सराहना की. कहा कि देहाती क्षेत्र में अवस्थित होने के बावजूद विद्यालय काफी व्यवस्थित व बच्चे अनुशासित हैं. निदेशक श्री राय ने बीडीओ का स्वागत पाग, माला व अंग वस्त्र देखकर किया. छात्रों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया. इस अवसर पर राधा-कृष्ण, नये जमाने की शिक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, चंद्रयान, फूलों वाली रंगोली, राम मंदिर, बढ़ता भारत, स्वच्छ भारत, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, मून मिशन, बढ़ते अपराध जैसे विषयों पर एक से बढ़कर एक रंगोली प्रस्तुत किये. प्रिंस कुमार, विराट कुमार, शिवम कुमार, ऋषभ राज, सौरव कुमार, मनोहर कुमार, दीपांशु, स्तुति, प्रियांशी, स्नेहा, राखी, सनी कुमार, शांभवी, निशा, अनुप्रिया, आभा, अन्नुश्री, जायषी, श्वेता, तन्वी मानवी, आलिया,परी, साक्षी शिवम, आशुतोष आदि ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!