पेट्रोल पंप कर्मी से लूट मामले में चार शातिर गिरफ्तार

समस्तीपुर : वारिसनगर थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार को हथियारबंद बदमाशों के द्वारा नोजल कर्मी से पिस्टल की नोंक पर की गई लूटपाट मामले में स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपितों की पहचान चकमेहसी थानाक्षेत्र के शमशाद, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर निवासी ब्रजेश कुमार उर्फ बिल्ला उर्फ छोटका, वारिसनगर थाना क्षेत्र के नवटोलिया किशनपुर बैकुंठ निवासी मुन्ना सहनी और विभूतिपुर थानाक्षेत्र के पतौलिया निवासी कुंदन कुमार के रुप में की गई है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बाइक, एक पिस्टल, तीन कारतूस, तीन मोबाइल व लूटे गए 48 हजार नकद बरामद किया. गुरुवार को सदर अंचल कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी टू विजय महतो ने बताया कि 13 नवम्बर को शाम दो अलग अलग बाइक पर सवार उक्त आरोपितों ने वारिसनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर हथियार की नोंक पर नोजल कर्मी से लूटपाट की. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते संलिप्त बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरु की. इस क्रम में पुलिस ने पीछा करते हुए शमशाद, ब्रजेश और मुन्ना सहनी को गिरफ्तार किया. वहीं घटनास्थल से भागने क्रम में आरोपित कुंदन कुमार बाइक से गिरकर जख्मी हो गया था. उसे एक शागिर्द ने इलाज के लिए कल्याणपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था. सूचना पर पुलिस ने कुंदन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. साथ ही घटना में संलिप्त दो अन्य व्यक्ति का नाम भी बताया है. इसमें घटना का एक मास्टमाइंड भी शामिल है. पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश बनाई रही है. डीएसपी ने बताया कि छापेमारी दल में सदर अंचल पुलिस निरीक्षक शिव कुमार यादव, थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, पुअनि शशि शंकर कुमार, खुशबू कुमारी, रविकांत कुमार रवि, सिपाही धनंजय कुमार, उत्तर कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!