मस्तीपुर: जिले के रोसड़ा हथौड़ी पथ के बलुआहा चौक के निकट गुरुवार को पेट्रोल पंप कर्मी से तीन की संख्या में पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर चार लाख रुपए लूट लिए.घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश खानपुर की ओर भाग निकले.पेट्रोल पंप कर्मी एरौत गांव स्थित सेंट्रल बैंक में रुपए जमा करने जा रहे थे.इसी क्रम में घटना को अंजाम दिया गया.पेट्रोल पंप कर्मी अमरकांत राय बल्लीपुर गांव स्थित शहीद सुनील पेट्रोल पंप पर कर्मी के रूप में काम करता था.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी थी.फिलहाल बदमाशों का कोई अता-पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार बल्लीपुर स्थल चौक के निकट पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मी अमरकांत राय ने मोटरसाइकिल से चार लाख रुपए बैंक में जमा करने हेतु दिन के करीब 12:00 बजे निकले.एरौत गांव स्थित सेंट्रल बैंक में खाता रहने के कारण वे बैंक पहुंचने ही वाले थे.इसी बीच बलुआहा गांव के निकट तीन की संख्या में बदमाश ने उन्हें घेर लिया.उसके बाद हथियार के बल पर रुपए से भरा थैला लूटकर भाग निकला.सभी बदमाश हसनपुर पुल के रास्ते खानपुर की ओर निकल गए.उसके बाद शोर मचाने पर गांव के लोग जुटे.सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन करने लगी.थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.