समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर देसुआ पंचायत में मंगलवार को पहुंचे विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी गारंटी रथ का मुखिया प्रतिनिधि मनोज दास के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया. नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अभिनव कृष्ण के साथ कृषि विज्ञान केंद्र, डाक विभाग, गैस एजेंसी, स्वास्थ्य विभाग का जागरूकता कैम्प आयोजित हुआ. इसमें कई लाभर्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन व आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले बैंकों में लोन लेने के लिए जमीन को गिरवी रखनी पड़ती थी. मगर 2014 के बाद जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई बैंकों में मुद्रा लोन सहित कई रोजगार सृजन करने वाली लोन आसानी से मिलना शुरू हुआ. प्रधानमंत्री का लक्ष्य है 2047 तक भारत के सभी परिवार को सबल बनाना. भारत में 2014 से पहले नल-जल का कनेक्शन घरों में मात्र 14 प्रतिशत था. मगर जब से मोदी सरकार आयी तबसे नल-जल योजना पर बहुत तेजी से काम हुआ. आज भारत के 70 प्रतिशत परिवारों में नल-जल पहुंच चुका है. डॉ. जायसवाल ने विश्वकर्मा योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिल्पकार, कारीगर की मजबूती के लिए 13 हजार करोड़ का प्रावधान किया. जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार ने कई योजनाओं को धरातल पर लागू करने का गारंटी दी. विधान परिषद सदस्य डॉ. तरुण चौधरी ने बताया कि गरीबों को 5 लाख तक का सालाना निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा के लिए आयुष्मान कार्ड की गारंटी दी. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा राजभूषण निषाद, प्रभात कुमार ठाकुर, कौशल कुमार पांडेय, परमेश कुशवाहा, सुजीत पटेल, हीरा पासवान, अमृत चौधरी, गुडडू राय, अनिल साह, अमित चौरसिया, अश्विनी कुशवाहा, कमलेश सहनी, नीलम साह मौजूद थे.