प्रधानमंत्री की दूर दृष्टि से 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा : विधान पार्षद

समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूर दृष्टि से 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा. यह बात विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार ने कही. मौका था शनिवार को प्रखंड के शेखोपुर एवं मोहद्दीनपुर पंचायत भवन पर विकसित भारत-संकल्प यात्रा कार्यक्रम का. कार्यक्रम में मोदी गारंटी रथ का लोगों ने भव्यता के साथ स्वागत किया. इस अवसर पर मोहिद्दीनपुर पंचायत सरकार भवन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संवाद कार्यक्रम भी प्रसारण किया गया. मुख्य अतिथि विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से भाजपा शासित केंद्र सरकार द्वारा सामान्य मानवीय जीवन से जुड़ी प्रत्येक समस्या का समाधान किया जा रहा है. देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है. गरीबों को आयुष्मान कार्ड, उज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से सशक्तीकरण किया जा रहा है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजभूषण निषाद ने कहा कि अब गरीब परिवार को इलाज के लिए प्रत्येक वर्ष 5 लाख का लाभ मोदी सरकार दे रही है. बिहार में मोदी सरकार जनजातीय समुदायों के छात्रों को 116.24 करोड़ की राशि की छात्रवृत्ति दे रही है. मोदी सरकार द्वारा मुंगेर, झंझारपुर और समस्तीपुर को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई है. वहीं नालन्दा विश्वविद्यालय का पुनरुत्थान रहा है. मौके पर प्रभात कुमार ठाकुर, कौशल पांडेय, उप प्रमुख प्रतिनिधि सोनू सिंह ने भी केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया. मौके पर भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह, मुखिया गुड़िया देवी, बादल सिंह, जन प्रतिनिधि सिंधु देवी, जसवंत सिंह, टार्जन सिंह, बंटी सिंह, सौरव ठाकुर उर्फ निशु, मंडल महामंत्री मुकेश भास्कर, राजन साह, अजित कुमार आदि मौजूद रहे.

error: Content is protected !!