पोखरैरा में 20 वर्षीय युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव के चकहुसैन वार्ड 11 निवासी अर्जुन पासवान के 20 वर्षीय इकलौते पुत्र राजकपुर की सोमवार देर रात अपराधियों ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. मंगलवार सुबह घर से करीब एक किलोमीटर दूर रहमतपुर वार्ड 02 में दशराहा चौर स्थित निर्माणाधीन सिक्स लेन सड़क के किनारे गेहूं खेतकर खुन से लथपथ शव बरामद हुआ. मृतक के गले पर धारदार हथियार से गहरे जख्म का निशान था. इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित थी. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक के परिजनों ने शव देखकर शिनाख्त की. जिला पुलिस के डीआइयू (डिस्टिक इन्वेस्टिगेशन टीम) ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किया. मृतक के परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस के श्वान दस्ता को भी घटनास्थल पर बुलाया गया था. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. घटनास्थल से पुलिस को मृतक का चप्पल बरामद हुआ है. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पूर्व के विवाद का प्रतित हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर मृतक के पिता ने बताया कि राजकपूर मद्रास में रहकर मजदूरी करता था. बीते 28 फरवरी को राजकपूर मद्रास से घर आया था. सोमवार रात करीब आठ बजे भोजन करने के बाद पैदल घर से बाहर टहलने निकला. रात करीब दस बजे सिलौत चौक के समीप सड़क पर गांव के ही तीन चार युवकों के साथ बैठकर बात कर रहा था. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे राजकपूर के दादा जयकिशुन पासवान की उसपर नजर पड़ी. उसने राजकपूर को जल्दी घर लौटने की बात कहकर दरवाजे पर आकर सो गए. जब देर रात तक राजकपूर घर नहीं लौटा तो आसपास खोजबीन किया. राजकपूर के दोस्तों के घर जाकर पूछताछ किया. लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला. सुबह करीब नौ बजे रहमतपुर दशराहा चौर में बकरी चरा रही महिलाओं ने गेहूं खेत में शव देखा. स्थानीय ग्रामीणों से इस घटना की जानकारी मिली. मृतक के परिजनों ने पूर्व के विवाद में प्रतिशोध के चलते हत्या की आशंका व्यक्त की.थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

error: Content is protected !!