समस्तीपुर: मोहिउद्दीननगर प्रखंड के शिवना में शनिवार को माता काली व बाबा शैलेश की प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ. इस दौरान भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें 551 कन्याएं कलश को सिरोधार्य कर गाजे बाजे के साथ जल भरने के लिए अंदौर पूरब ठाकुरबाड़ी स्थित वाया नदी के इमली घाट पहुंची. जहां पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य में कलश में जल भरा गया. इस दौरान माता काली व बाबा शैलेश की जयकारे से संपूर्ण दिशा अनुगूंजित होता रहा. नगर परिक्रमा के उपरांत तैंतीस कोटि देवी देवताओं के आह्वान के बीच कलश का मंदिर परिसर में प्रतिष्ठापन किया गया. यजमान बुद्धिनाथ राउत, सीता देवी, विधायक प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अमरनाथ राय, राजकपूर सिंह, जयशंकर प्रसाद, गणेशी शर्मा, सकलदीप राउत, अरुण साह, गनौर पासवान, सुरेश पासवान, मिथलेश साह, संजय राउत, कृष्णमूर्ति, शंकर दास सहित ग्रामीणों की सक्रियता देखी गई.