Uncategorised

प्रेमिका के घर में मिला आशिक का फंदे से लटका शव

समस्तीपुर: विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव प्रेमिका के घर में फंदे से झूलता हुआ आशिक किशोर का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृत किशोर की पहचान शाहपुर वार्ड 11 निवासी पिंटू झा के 17 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार झा के रूप में की गयी है. किशोर आइटीआई फाइनल सत्र का छात्र था. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा. साथ ही मृतक के परिजनों की ओर से प्रेमिका द्वारा फोन कर बुलाने और उसकी हत्या करने के आरोपों की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार शिवम के पिता गैरेज चलाकर जीवन- यापन करते हैं. उसके दादा किसान हैं. प्रेमिका घर पर अपने दादा-दादी के साथ रहती है. उसके घर यदाकदा परिवार के सगे-संबंधी आते-जाते थे. इसका फायदा उठाकर लड़की प्रेमी को अपने घर में बुलाती थी. जिसकी शिकायत परिवार को मिल रही थी. परिजन उसकी तहकीकात में जुट गये थे. चर्चा है कि किशोर को प्रेमिका ने फोन कर बुलाया था. उसके बुलावे पर उससे मिलने टॉफी लेकर घर पहुंचा था. इसी क्रम में प्रेमिका की दादी ने उसे आते देख लिया. चोर का शोर मचाने लगी. आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये. लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि शोर सुनकर वह घर में घुसकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. अपने आप को चारों तरफ से घिरा देख कर गले में फंदा लगाकर उसी घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना लड़की पक्ष के लोगों ने पुलिस को दी. दूसरी ओर मृतक के परिवारवालों का कहना है कि युवती से गत कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ था. इसी क्रम में साजिश के तहत उसे मंगलवार की देर रात लड़की के माध्यम से बुलाकर हत्या कर दी गई है. घटना को आत्महत्या का स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है. शव को देखने से स्पष्ट प्रतीत हो रहा था कि गला दबा कर हत्या की गयी है. ज्ञात हो कि इस घटना की जानकारी लड़की पक्ष के लोगों ने ही 112 की टीम को दी थी. देर रात 112 की टीम मौके पर पहुंच कर जांच की. विस्तृत जानकारी विभूतिपुर पुलिस को दी. थानाध्यक्ष आनंद कश्यप के नेतृत्व में दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की गयी. घटनास्थल पर बार-बार पुलिस की टीम प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों से पूछताछ कर रही है. एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर सैंपल लेकर जांच में जुटी है. फोरेंसिक जांच से पता लगाया जा सकता है कि घटना हत्या या आत्महत्या. थानाध्यक्ष ने बताया है कि प्रथम दृष्टिया गला दबकर मौत होना प्रतीत होता है. घटना प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. पुलिस टीम अपने स्तर से जांच में लगी हुई है. जल्द ही खुलासा किया जायेगा.

error: Content is protected !!