पूर्व मंत्री ने किया योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

समस्तीपुर: उजियारपुर प्रखंड के आठ अलग-अलग पंचायतों में शनिवार को पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता ने एक करोड़ सात लाख 48 हजार रुपये की राशि से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. उन्होंने इस दौरान लखनीपुर महेशपट्टी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोल में एक वर्ग कक्षा का शिलान्यास, लखनीपुर महेशपट्टी महेंद्र चौक से रेल फाटक संख्या 47 तक जाने वाली सड़क का पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. गावपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में पुस्तकालय भवन का उद्घाटन, रामपुर समथू अंतर्गत फोरएच क्लब के पास पुस्तकालय भवन का उद्घाटन, पतैली पश्चिमी के वार्ड संख्या 11 के प्राथमिक विद्यालय चौरसिया टोला में एक वर्ग कक्षा का निर्माण, एक शौचालय व चापाकल निर्माण कार्य का शिलान्यास, रामचंद्रपुर अंधैल के महंत अवध बिहारी रघुनाथ झा प्लस टू हाईस्कूल बहदुरा में एक सभागार निर्माण का शिलान्यास एवं चांदचौर पूर्वी वार्ड संख्या छह रामनगर प्राथमिक विद्यालय में एक वर्ग कक्षा निर्माण का शिलान्यास किया गया. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, गावपुर मुखिया अजय कुमार, पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय, कामेश्वर राय, पूर्व मुखिया रामलवलीन राय, परवेज आलम, अशोक कुमार, राजीव कुमार गुप्ता, मो. इमामुद्दीन, विजेन्द्र राम, उमाकांत सहनी, मो. असरफ अली, पूर्व मुखिया अब्दुल हफीज, अरुण सिंह आदि मौजूद थे.

error: Content is protected !!