समस्तीपुर :जिले के वारिसनगर के एकद्वारी गांव में निजी विद्यालय खोलना एक सराहनीय व साहसिक कदम है. यह बात पूर्व सांसद सह राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा अश्वमेध देवी ने कही. मौका था प्रखंड के मोहिउद्दीनपुर पंचायत स्थित एकद्वारी में रविवार को आयोजित इन्नोवेटिव विजन स्कूल के उद्घाटन समारोह का. अध्यक्षता अमित कुमार ने की. संचालन शालिनी मिश्रा ने किया. संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने स्कूल के निदेशक नागेंद्र कुमार चौधरी को शिक्षा के जगत में इस प्रकार का साहसिक कदम उठाने के लिये सराहना की. उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने की अपील की. समस्तीपुर नगर निगम के उप मेयर रामबालक पासवान ने कहा कि एकद्वारी गांव में नेशनल लेवल का स्कूल स्थापित होना एक गर्व की बात है. स्वतंत्रता सेनानी स्व. वशिष्ठ नारायण सिंह की जन्मस्थली प्रखंड में अंतराष्ट्रीय तबके के स्कूल खोलने पर स्व. सिंह की सपनों को साकार करने जैसा है. निदेशक श्री चौधरी ने कहा कि उनका विजन है कि समाज के हर तबके के लोग अपने बच्चों को अच्छी व उच्च शिक्षा देने में सामर्थ्यवान हो सकें. इन्होंने कम शुल्क के साथ विद्यालय संचालन करने, बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिये गाड़ी की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी दी. इसके बाद अतिथियों ने अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर विधालय के संस्थापक गोपाल प्रसाद चौधरी, शिक्षाविद मो. आरिफ, ए कुमार, जीएन झा, नीलेश कुमार उर्फ अप्पू जी, अपोलो डेंटल के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र, शैलेन्द्र कुमार सिंह, पवन कुमार चौधरी, अनस रिजवान, अमर पासवान, शिक्षक उदय शंकर ठाकुर, राज कुमार सिंह, अब्दुस समद खान, अशोक कुमार, अशोक ठाकुर, धीरन पासवान, सहित विधालय के दर्जनों शिक्षक व छात्र छात्राएं के अलावा नेक्स्ट एडुकेशन के कर्मी उपस्थित थे.