समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस पूसा और कर्पूरीग्राम स्टेशन को समस्तीपुर रेलमंडल में शामिल करने की मांग गुरुवार को की गई. मंडल संसदीय समिति की सोनपुर में हुई बैठक में राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने इस बावत रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजने का निर्देश अधिकारियों को दिया. इससे पहले सांसद श्री ठाकुर का स्वागत बुके देकर पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल ने किया. सांसद ने इसके अलावा कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन पर कोविड से पहले टाटा- छपरा, बाघ, मौर्य एवं मिथिला एक्सप्रेस रुकने का मामला भी रखा. कर्पूरीग्राम स्टेशन के समीप समपार फाटक संख्या 59 सी पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण के लिए निविदा होने के बाद भी आज तक कार्य प्रारंभ नहीं करने की बात उठाायी. यात्रियों की सुविधा के लिए 13225/26 जयनगर- दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं 13419/20 मुजफरपुर जनसेवा एक्सप्रेस का ठहराव कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन पर देने की मांग रखी. उजियारपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं बहाल करने व बरौनी से बछवाड़ा, विद्यापतिनगर होते हुए हाजीपुर सोनपुर तक सवारी ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की बात कही. यात्रियों की सुविधा एवं जनहित में 02563 व 02564 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर देने की मांग की गयी. कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन का आपके द्वारा निरीक्षण के दौरान स्टेशन को गुड्स टर्मिनल के रूप में विकसित किये जाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा जाना था. इसकी रिपोर्ट तलब की.