पूसा के धर्मागतपुर बथुआ में ग्रामीण पशु चिकित्सक को मारी गोली

समस्तीपुर : जिले के पूसा थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर बथुआ गांव में गुरुवार की देर रात बदमाशों ने एक ग्रामीण पशु चिकित्सक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आननफानन में जख्मी को शहर के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उपचार के बाद स्थिति सामान्य बताई गई है. जख्मी की पहचान धर्मागतपुर बथुआ निवासी बैद्यनाथ सिंह के 38 वर्षीय पुत्र हरेन्द्र सिंह उर्फ हीरा सिंह के रूप में बतायी गयी है. सूचना पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. शुक्रवार की सुबह सदर डीएसपी संजय पाण्डेय ने निजी क्लीनिक में इलाजरत जख्मी के परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली. बताया गया है कि धर्मागतपुर बथुआ निवासी हरेन्द्र सिंह उर्फ हीरा सिंह ग्रामीण पशु चिकित्सक का काम करते हैं. जख्मी के पिता बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर शाम करीब नौ बजे वह अपने दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान पुत्र हरेन्द्र सिंह उर्फ हीरा सिंह खून से लथपथ पैदल भागते हुए दरवाजे पर आया. बताया कि गुमटी के पास किसी ने उसे गोली मार दी है. इसके बाद वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आननफानन में शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जख्मी को सीने के पास गोली लगी है. चिकित्सकों ने गोली बाहर निकाल दिया है. इधर, घटना को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में जख्मी के परिजनों ने घटना का कारण या किसी पर आशंका व्यक्त नहीं की है. इसके कारण पुलिस की नजर अब अनुसंधान पर टिकी है. सूत्रों की मानें तो जख्मी पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. वह आर्म्स एक्ट के एक मामले में भी वांछित रह चुका है. सदर डीएसपी ने बताया कि घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जख्मी के होश आने के बाद ही कारणों का पता चल पायेगा. फिलहाल, घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.

error: Content is protected !!