रैली निकाल कुपोषण से बचाव के लिये किया जागरुक

समस्तीपुर, समेकित बाल विकास परियोजना के द्वारा शहर के हरपुर एलौथ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सोमवार को पोषण रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न स्लोगन के माध्यम से गर्भवती व धात्री महिलाएं, नवजात शिशु, बच्चे एवं किशोरियों के उचित पोषण को लेकर जानकारियां दी गई । इस दौरान सीडीपीओ ग्रामीण सुधा कुमारी ने स्कूली बच्चों को पौष्टिक आहार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. कहा कि बच्चों के स्वस्थ रहने के लिए यह आवश्यक है कि वह अपने भोजन में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व लें. यह पोषक तत्व किस खाद्य पदार्थ से किस रूप में मिलता है, यह बच्चों को जानना बेहद आवश्यक है.आहार के रुप में जौ, बाजरा, मकई सहित सभी मोटा अनाज और हरी सब्जियों में विशेष कर साग के सेवन से शारीर में कुपोषण समाप्त होता है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का वास होता है. जब बच्चे स्वस्थ होंगे तभी वह पढ़ाई, खेल या जीवन के किसी भी क्षेत्र में कुछ अच्छा कर पाएंगे. ज्यादातर अभिभावक बच्चों को पौषक तत्वों से भरपूर खाना नहीं देते. जिसकी वजह से बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते है. बच्चों के भोजन में हरी सब्जियां, फल, दूध व अनाज शामिल होना चाहिए. उन्हें फास्ट फूड से दूर रखना चाहिए. फास्ट फूड कई तरह की बीमारियों को जन्म देता है. भोजन करने से पूर्व और शौच जाने के बाद हाथों को अच्छी तरह साफ करें. चमकी बुखार से बचने के लिए तीन स्लोगन बताया. खिलाओ, जगाओ और अस्पताल पहुंचाओ. इस मौके पर सरिता कुमारी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और स्कूली बच्चे मौजूद थे ।

error: Content is protected !!