कम राजस्व वसूली करने वाले नगर निकाय से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश

समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने नगर निकायों की प्रगति व उपलब्धि की समीक्षा की. नगर निकायों के आंतरिक संसाधन के समीक्षा के क्रम में नगर निगम समस्तीपुर में राजस्व की वसूली कुल लक्ष्य के 71 प्रतिशत,दलसिंहसराय नगर निकाय में 99.40 प्रतिशत, रोसड़ा नगर निकाय में 89 प्रतिशत,सरायरंजन में 15 प्रतिशत तथा शेष सभी नगर निकायों में शून्य राजस्व वसूली पायी गयी. इस पर जिलाधिकारी के द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त की गयी. 50 प्रतिशत से कम वसूली करने वाले सभी सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय से कम राजस्व वसूली करने को लेकर कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद नगर निकायों में योजनाओं की समीक्षा क्रम में नगर आयुक्त ,नगर निगम के द्वारा बताया गया की कुल 63 योजनायें निविदा की प्रक्रिया में है. कोई योजना प्रारंभ नहीं हुई है. जल निकासी की कोई भी योजना पूर्ण नहीं हुई है. कार्यपालक पदाधिकारी,नगर निकाय दलसिंहसराय के द्वारा बताया गया की कुल 28 योजनाओं में से 12 योजनायें निविदा निष्पादन की प्रक्रिया में है. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रोसड़ा के द्वारा बताया गया कि उनकी कुल 139 योजनाओं में से 62 पूर्ण है. सिंघिया नगर निकाय में योजनाओं के निविदा का प्रकाशन किया जा चुका है. सरायरंजन नगर निकाय में जल निकासी की 18 योजनायें ली गयी है. ताजपुर नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विभागीय 40 योजनायें पूर्ण हो रही है. मुसरीघरारी नगर निकाय में 5 नाला निर्माण से संबंधित योजनाओं का प्राक्कलन तैयार करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है. पटोरी नगर निकाय के 26 योजनायें प्राक्कलन निर्माण की प्रक्रिया में है. नगर निगम क्षेत्र बनने वाले विद्युत शवदाह गृह के बारे बताया गया कि इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है,निविदा की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है. इसका निर्माण बुडको द्वारा शीघ्र शुरू किया जाना है. जिलाधिकारी के द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय को विद्युत शवदाह गृह निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. कचरा प्रसंस्करण के लिए नगर निगम क्षेत्र में भूमि चिन्हित कर ली गयी है. पटोरी एवं मुसरीघरारी नगर निकाय में इस हेतु अभी तक भूमि चिन्हित नहीं की जा सकी है.सरायरंजन,ताजपुर,रोसड़ा,दलसिंहसराय में भूमि उपलब्ध है. रैन बसेरा के संचालन के समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त नगर निगम के द्वारा बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र में एक रैन बसेरा संचालित है. दलसिंहसराय एवं रोसड़ा में भी रैन बसेरा संचालित है. जिलाधिकारी के द्वारा इन रैन बसेरों में पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मोबाइल टावर लगाने संबंधी कोई भी प्रस्ताव किसी भी नगर निकाय में लंबित नहीं है. शहरी आवास योजना के समीक्षा के दौरान पाया गया कि इसके अंतर्गत आवास निर्माण की पूर्णता की स्थिति दयनीय है. जिलाधिकारी के द्वारा प्रथम किस्त,द्वितीय किस्त एवं तृतीय किस्त प्राप्त करने वाले लाभुकों के साथ बैठक करने ,उन्हें आवास निर्माण जल्दी करने हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय को दिया गया. वृद्धजन आश्रय निर्माण,सम्राट अशोक भवन निर्माण, सैरात बंदोबस्ती ,स्वनिधि योजना, अतिक्रमण एवम नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों का अनुपालन से संबंधित समीक्षा की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक में नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी, सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी तथा अन्य उपस्थित थे.

error: Content is protected !!