समस्तीपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय समस्तीपुर की ओर से मीताराम बड़बड़िया स्मृति भवन में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत नवनिर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी का समापन हो गया. ब्रह्माकुमारी कुंदन ने भगवान का परिचय कराते हुए कहा कि भगवान को तो सभी मानते हैं लेकिन यदि हम भगवान की भी मानने लगे तो हमारा जीवन सुख-शान्तिमय स्वत: हो जायेगा. इसकी प्राप्ति के लिए हमें भटकना नहीं पड़ेगा. किसी की भी बात को मानना तब आसान हो जाता है जब उससे कुछ प्राप्ति हो रही हो. अभी परमात्मा का कहना है कि देह सहित देह के सब धर्मों को भूल स्वयं को अशरीरी आत्मा समझ मुझ एक को याद करो तो मैं तुम्हें सभी पापों से मुक्त कर दूंगा. नई सतयुगी दुनिया स्वर्ग में आप देवतुल्य बनोगे. उन्होंने कहा कि जब इतनी बड़ी प्राप्ति हो रही है तो उनके मत पर हम क्यों न चलें. इससे हमारा वर्तमान और भविष्य दोनों सुखद बन जायेगा.