निर्माणाधीन मकान में चोरी करते रंगेहाथ धराया, पुलिस के हवाले

समस्तीपुर : शहर के पुरानी पोस्ट आफिस रोड वार्ड 25 में हार्डवेयर दुकानदार सुनील गुप्ता के निर्माणाधीन मकान व गोदाम में रविवार की अहले सुबह चोरी करते युवक को लोगों ने रंगेहाथ दबोच लिया. उसकी पिटाई कर दी गयी. जबकि, घटनास्थल से दो अन्य युवक तेजी से पैदल भाग निकले. बाद में लोगों ने पकड़े गये आरोपित को स्थानीय नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जख्मी हालत में आरोपित को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य हुई. गिरफ्तार आरोपित की पहचान पूर्णिया जिला के बंगमारा निवासी ललन मल्लिक के 32 वर्षीय पुत्र सूरज मल्लिक के रूप में हुई है. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. बताया कि शहर के गणेश चौक पर हार्डवेयर दुकान संचालित करते हैं. पुरानी पोस्ट आफिस रोड वार्ड 25 स्थित मकान में गोदाम बना रखा है. गोदाम के फास्ट फ्लोर पर निर्माण का काम चल रहा है. रविवार सुबह गोदाम में निर्माण का काम देखने पहुंचा. इस क्रम में गोदाम के अंदर कुछ आवाज सुनाई दी. अंदर कमरे में जाकर देखा तो एक युवक सामान चोरी करने की फिराक में अंदर छिपा था. शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. आरोपित को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान आरोपित ने हाथ में लोहे का सरिया लेकर जानलेवा हमले की कोशिश की. लेकिन, स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे पकड़ लिया. इस दौरान आरोपित के साथ गोदाम के अंदर छिपे दो अन्य युवक भाग निकले. नगर थाना के दारोगा गोविंद झा ने बताया कि गृहस्वामी की सूचना पर आरोपित को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. सदर अस्पताल में उसका उपचार कराया गया. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

error: Content is protected !!