समस्तीपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की किसी भी अन्य संगठन से कोई तुलना नहीं है. खेल के मैदान से कबड्डी-कबड्डी से शुरू हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बनकर सबके सामने खड़ा है. संघ की शाखा में आने से राष्ट्र सेवा समर्पण का भाव जागृत होता है. दुनिया के 39 देशों में वर्तमान समय में संघ की शाखा लगती है. अन्य देशों में सेवा के अलग-अलग प्रकल्पों पर काम किया जा रहा है. यह बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर बिहार प्रांत संघचाक विजय जायसवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा डॉ शालिग्राम मिश्र महाविद्यालय ध्रुवगामा में आयोजित शीत शिविर के समापन सत्र के मौके पर कही. मौके पर संघ के नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की गयी. कार्यक्रम स्थल पर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से उत्तर बिहार के प्रांत संघ चालक एवं अन्य स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण भी किया. मौके पर जिला संघ चालक रामलगन सिंह, शिवम कुमार, विशाल गौतम, शिवम सोनू, विशाल विकास, ज्योति कुमार, रामनिवास, युवराज कुमार, आनंद वर्धन, बालमुकुंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कृष्ण गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे.