समस्तीपुर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.राष्ट्रीय लोक अदालत में 28026 मामले आये.इसमें से 2003 मामलों का निष्पादन किया गया. समझौता की कुल राशि 46052090 रुपये रही. अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने की.राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिये 17 पीठों का गठन किया गया था.इन पीठों में एडीजे रविन्द्र कुमार राय, उत्पाद विभाग के विशेष न्यायाधीश एडीजे संजय कुमार-2, एडीजे-6 कैलाश जोशी, स्पेशल एससी, एसटी जज आशुतोष पांडेय, एडीजे संतोष कुमार झा, एसीजीएम प्रथम कुमार कार्तिकेय शाही, एसडीजेएम-2 सुमित कुमार सिंह, प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी श्यामनाथ साह, रेलवे कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी चंद्रभूषण भारती, प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी चंदा लाल, श्रृष्टि मांगलिक, सचिन कुमार, ईशा राज, संतोष कुमार, सोनम रानी, संतोष कुमार साह, अभिनाश चंद्रा पीठासीन पदाधिकारी बनाये गये थे.मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव स्वाति सिंह मौजूद थी.