समस्तीपुर : राष्ट्र का सर्वांगीण विकास शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए छात्रों को कृतसंकल्प होना आवश्यक है. तभी भारत विकसित देश बनकर जगद्गुरु बनेगा. यह बात पीसी स्कूल पटसा के संस्थापक निदेशक रामकिशोर राय ने सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा की चालीस सदस्यीय कैडेटस टीम को संबोधित करते हुए कही. बताते चलें कि टीम शैक्षिक परिभ्रमण के तहत सामाजिक विज्ञान विभागाध्यक्ष विजयव्रत कंठ एवं ड्रिल इंस्ट्रक्टर ऋषिकेश सिंह के संयुक्त नेतृत्व में पटसा गांव स्थित सर्वेश्वरधाम पहुंचकर मंदिर के समीपवर्ती भू-भागों पर सघन स्वच्छता अभियान चलाया. पूजा-अर्चना के बाद टीम पीसी हाई स्कूल परिसर को भी देखा. संचालित शैक्षणिक गतिविधियों से काफी प्रभावित हुए. मौके पर सरपंच मुरारी झा, जगन्नाथ झा, कुंजबिहारी चौधरी, अमित किशोर राय, भारती किशोर राय, नागेंद्र झा, नरेन्द्र झा, शिवनाथ मिश्र, विपिन झा, कृष्ण कुमार झा मौजूद थे. टीम के स्काउट कमांडर प्रितुन, शिवम्, अतुल, रौशन, नवलेश, केशव, रविकांत, प्रिंस, मिलन, चंद्रप्रकाश, अवनीत, पीयूष, सुशांत, मुनीश, रोहित, सुमन, ऋतेश, अंकित, अंशु, पंकज कुमार, सुरेश कुमार आदि थे.