समस्तीपुर: , ताजपुर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले ताजपुर-बख्तियारपुर फोर लेन पर कस्बे आहर गांव के समीप गुरुवार को दो बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना का कारण चालक एवं पीछे बैठे युवक द्वारा मोबाइल से रील बनाने के क्रम में बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण बताया गया है. इसमें बाइक के पीछे बैठे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं चालक को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सक ने उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसकी मौत हो गयी. मृतकों की पहचान वैशाली जिले के चिकनौटा बेला सदन निवासी लक्ष्मण राय के पुत्र पीयूष कुमार (18) व चकसिकंदर वार्ड 4 निवासी अंकुश कुमार (18) के रूप में बतायी गयी है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश शर्मा घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक आर वन फाइव बाइक से रील बना रहे थे. इसी क्रम में घटना स्थल के निकट बाइक अनियंत्रित हो गया. जिससे यह दुर्घटना हुई.
रील बनाने के क्रम में बाइक सवार दो युवकों की मौत
