समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड में बुधवार शाम हथियार से लैश बदमाशों ने रिलायंस ज्वेलरी शोरुम में घुसकर करीब दो करोड़ो के स्वर्णाभूषण और नकद डकैती कर लिया. करीब छह की संख्या में बदमाश हथियार लेकर शोरूम के अंदर घुसे और कर्मियों को बंधक बना लिया. इसके बाद काउंटर से सभी स्वर्णाभूषण और नकद लेकर भाग निकले. लोगो को इस बात जानकारी तब हुई, जब बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना सार्वजनिक की. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार और एससपी संजय पाण्डेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार हर दिन के तरह बुधवार शाम साढे सात बजे रिलायंस शोरूम के कर्मी शोरूम बंद करने की तैयारी में थे. सभी महिला कर्मी शोरूम से निकल गई थी. जबकि, शोरूम के प्रबंधन दिलीप कुमार आघा दर्जन कर्मियों के साथ शोरूम के अंदर जरूरी काम निपटा रहे थे. शोरूम का आघा शटर बाहर से बंद था. इस दौरान 7 बजकर 45 मिनट में दो हथियारबंद बदमाश शोरूम के अंदर घुस गए और पिस्टल की नोंक पर कर्मियों को बंधक बना लिया. पीछे से चार पांच की संख्या में और बदमाश शोरूम के अंदर घुस गए. सभी बदमाशों ने कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर काउंटर से सभी स्वर्णाभूषण और नकद लूट लिया. करीब बीस मिनट के अंतराल में बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर लूटे गए स्वर्णाभूषण और नकद लेकर भाग निकले. घटनास्थल के आसपास के लोगों को बाद में घटना की जानकारी हुई, जब घटना के बाद कर्मियों ने शोरूम से बाहर निकल कर आसपास के लोग और पुलिस को बताया. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि अनुमान है कि बदमाशों ने शोरूम से करीब डेढ करोड रूपये के आभूषण और नकद लूट लिया. लूटे गए स्वर्णाभूषण की संख्या व कीमत और काउंटर से लूटे गए नकद का मिलान कराया जा रहा है. घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की गतिविघि सामने आई है. पुलिस द्वारा इलाके में घेराबंदी कर सघन जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर ली जाएगी.