समस्तीपुर: रोसड़ा थाना क्षेत्र के सहियारबुर्ज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 निवासी सखीचंद यादव के पुत्र राजेश यादव (45) को मंगलवार को बदमाशों ने गोली मार दी.गोली उसके पेट में लगी.आननफानन में परिवार वालों ने उन्हें इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया.जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया.परिजनों ने बेहतर इलाज हेतु उन्हें बेगूसराय के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है.जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है.मारपीट की घटना में राजेश यादव के बड़े भाई रमेश यादव एवं भतीजा कुंदन यादव भी घायल हैं.जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया.घटना के संबंध में लोग बताते हैं कि जमीनी विवाद को लेकर भाइयों के बीच झगड़े हो रहे थे.महिलाएं भी आपस में झगड़ रही थी. इसकी जानकारी किसी ने राजेश यादव को दी जो उस वक्त मार्निंग वॉक करने यूआर कॉलेज परिसर गए थे. सूचना पर वे घर पहुंच कर अपने भाई भतीजे एवं घर की महिलाओं को समझाने का प्रयास कर रहे थे.इसी बीच दो राउंड फायरिंग हुई.जिसमें एक गोली राजेश यादव के पेट में लगी.घटना के संबंध में घायल रमेश यादव ने बताया है कि जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा था.इसी क्रम में एक भतीजा द्वारा गोली चलाए जाने का आरोप लगा रहे थे.इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि घायल राजेश यादव बेगूसराय के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं.उनके परिवार के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है.घटना से संबंधित आवेदन फिलहाल नहीं मिला है.आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.