समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा के बैजनाथ सुपर मार्केट में शनिवार की रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. जिसमें पांच दुकानों में रखे सारे सामान जलकर राख हो गये. इसमें प्रियांता कम्युनिकेशन नामक मोबाइल के थोक एवं खुदरा विक्रेता के तीन दुकान में 25 लाख एवं गणपति ड्रग के दो दुकान में रखे 15 लाख के दवा की क्षति हुई है. रोहित इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबाइल एसेसरीज नामक दुकान में रखे 5 लाख के सामानों की भी क्षति हुई है. मार्केट भवन को भी क्षति पहुंची है. इस अगलगी में कुल 45 लाख मूल्य के सामानों की क्षति का अनुमान है. सूचना पर पहुंची अग्निशामक कर्मियों ने दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया. तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था. आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने भी काफी सहयोग किया. मार्केट के प्रथम तल पर रह रहे मकान मालिक सचिन गुप्ता एवं उनके परिवार व बच्चों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. उन लोगों ने किसी तरह दूसरे के छत पर फांदकर अपनी जान बचाई. अन्यथा बड़ी घटनाएं हो सकती थी. जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11:00 बजे धुआं निकलने के बाद मार्केट में आग लगने की जानकारी मिली. इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन एवं अग्निशामक कर्मियों को दी गई. जब तक अग्निशामक घटनास्थल पहुंचे, तब तक भीषण आग की लपटें दुकानों को अपने आगोश में ले चुके थे. मार्केट में काफी अंदर दुकान रहने के कारण अग्निशामक कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. दमघोंटू धुंआ रहने के कारण कोई भी आग के नजदीक नहीं पहुंच पा रहे थे. इसी बीच प्रथम तल पर परिवार संग रह रहे लोग आग की लपटें, दमघोंटू धुंआ एवं छत के गर्म हो जाने से काफी परेशान थे. आग की लपटों के बीच सीढ़ी रहने के कारण बाहर निकलने का कोई रास्ता भी नहीं था. किसी तरह सभी को बाहर निकाल कर जान बचाया गया. इस संबंध में प्रियान्ता कम्युनिकेशन के प्रोपराइटर विकास शर्मा ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. उनके तीन दुकान में रखे काफी संख्या में मोबाइल एवं उपकरण समेत अन्य सामान जलकर राख हो गये. दवा दुकानदार पप्पू खेमका ने बताया कि उनके दुकान में रखे सारे दवा आग के कारण जल गये. रोहित इलेक्ट्रॉनिक्स का भी सारा सामान आग के प्रभाव में आकर क्षतिग्रस्त हो गया.