समस्तीपुर: रोसड़ा प्रखंड प्रमुख आराधना कुमारी के अपने पद पर दो वर्ष पूरा होते ही उनके विरुद्ध नौ पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रमुख समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को भेजा है.जिसमें प्रमुख पद पर अविश्वास प्रस्ताव हेतु विशेष बैठक बुलाने की बात कही गई है.आवेदन में कहा है कि बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के तहत विशेष बैठक बुलाने का प्रावधान है.पंसस नरनाथ राय के नेतृत्व में पंकज कुमार,रमेश यादव,शंभू कुमार राय,सुनीता देवी,उप प्रमुख उषा देवी,नीलम देवी,प्रीति कुमारी एवं बुच्ची देवी ने प्रखंड प्रमुख पर कुल पांच आरोप लगाए हैं.कहा है कि प्रखंड प्रमुख के दो वर्षों के कार्यकाल में पंचायती राज नियमावली का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया गया है.पंचायत समिति का नियमित एवं विशेष बैठक आहूत नहीं की गई है.पंचायत समिति के लिए प्राप्त राशि से योजना चयन एवं क्रियान्वयन में धांधली एवं अनियमितता किया गया है.प्रखंड पंचायत समिति के स्थायी समिति का गठन नहीं किया गया है.सदन की कार्यवाही पंजी को अपने साथ लेकर प्रखंड प्रमुख घूमते हैं.पंचायत समिति सदस्यों की मान सम्मान पर ठेस पहुंचाने का भी आरोप प्रखंड प्रमुख पर लगाया गया है.बता दें कि रोसड़ा प्रखंड में कुल 20 पंचायत समिति सदस्य हैं.अविश्वास प्रस्ताव के लिए एक तिहाई मत चाहिए.दूसरी ओर प्रखंड प्रमुख आराधना कुमारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर चिकित्सकीय जांच हेतु छुट्टी पर रहने की बात कही है.