समस्तीपुर: रोसड़ा पंचायत समिति भवन सभागार में प्रखंड प्रमुख आराधना कुमारी पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शनिवार को विशेष बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता उप प्रमुख उषा देवी ने की. इसमें कुल 20 पंचायत समिति सदस्यों में 14 ने बैठक में भाग लिये. प्रखंड प्रमुख गुट के 6 पंसस बैठक से अनुपस्थित रहे. प्रेक्षक डीसीएलआर अमित कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने सभी 14 मतों को वैध करार देते हुए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में प्रस्ताव पारित कर दिया. पारित प्रस्ताव को प्रपत्र में भरकर डीपीआरओ को सूचना भेज दी गई है. उनके माध्यम से इस प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा. बीडीओ ने बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव की तिथि निर्धारित की जायेगी. उसके बाद मतदान के माध्यम से प्रखंड प्रमुख का चुनाव किया जायेगा. अनुपस्थित समिति सदस्यों में आराधना कुमारी,साक्षी कुमारी, शैलेंद्र कुमार राय, सुरभि संचिता, रवीना कुमारी, शंभू कुमार राय हैं. जबकि बैठक में उपस्थित होने वाले सदस्यों में उषा देवी, बुच्ची देवी, प्रीति कुमारी, गोरे पासवान, पंकज कुमार झा, नीलम देवी, मंजू देवी, मो. सत्तार, रमेश यादव, नरनाथ राय, सुनीता देवी, प्रमोद पंडित, राजेश कुमार पासवान, मंजू देवी थे. बता दें कि प्रखंड प्रमुख पर लगे अविश्वास प्रस्ताव के बाद प्रमुख ने हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था. जिस कारण विशेष बैठक टल गई थी. पुनः उप प्रमुख ने बैठक की तिथि निर्धारित कर दी थी.