समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के फत्तेपुर चौक के निकट लक्की ज्वेलर्स एंड बर्तन भंडार में शुक्रवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर करीब 15 लाख मूल्य के सोने एवं चांदी के जेवरात एवं नगदी समेत कुछ बर्तन की चोरी कर ली. चोरों ने दुकान के पीछे पांच इंच के सीमेंट के दीवार को काटकर दुकान के अंदर प्रवेश किया है. चोरों ने दुकान में रखे तिजोरी को कटर मशीन से काटकर तिजोरी खोली एवं अंदर के सारे लॉकर को भी तोड़कर रखे जेवरात चोरी कर ली. चोरी गये सामानों में डेढ़ सौ ग्राम सोने के जेवरात एवं 10 किलोग्राम चांदी के जेवरात, डेढ़ लाख रुपये नगदी एवं कुकर एवं कांसा के बर्तन शामिल हैं. इधर, घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित तारीखाना के पीछे खड़ीह खेत से पुलिस ने बिखड़े पड़े जेवर के कुछ खाली डब्बे, एक जोड़ी चप्पल, पेचकस, गुलैंती एवं टूटी हुई ईंट बरामद की है. इसके अलावा एक एक्सप्रेस ट्रेन का रेलवे टिकट बरामद किया गया है. इसमें हाजीपुर भाया मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर लिखा हुआ है. इस पर 5.1.2024 की तिथि एवं 7:00 बजे सुबह का समय अंकित है. इससे पता चलता है कि स्थानीय लोगों ने लाइनर का काम किया है. अंतरजिला चोर गिरोह की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार ज्वेलर्स के प्रोपराइटर प्रमोद साह एवं उनके पुत्र मनीष कुमार अन्य दिनों की भांति शनिवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे. दुकान खोलने के बाद बिखरे सामान एवं टूटे तिजोरी को देख हुए हक्के-बक्के हो गये. काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. पीछे के दीवार को किसी छेनी से ईंट तोड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया था. दुकान में लगे लकड़ी के रैक को भी चोरों ने पलट दिया था. तिजोरी के चाबी लगाने वाले स्थान को किसी कटर मशीन से काटकर निकल गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों के भागने की दिशा में खोजबीन शुरू कर दी थी. परंतु चोरों का कोई अतापता नहीं चला. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे थे. थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार ने बताया कि बेगूसराय एवं सिंघिया में पिछले दिनों हुई चोरी की घटना से यह घटना मेल खाता दिख रहा है. उन्होंने तकनीकी आधार पर घटना का जल्द उद्भेदन करने का दावा किया है. आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज किया जायेगा.