रोसड़ा के पीएचसी प्रभारी के बंद घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

समस्तीपुर : रोसड़ा पीएचसी प्रभारी डॉ उपेंद्र राम के गत तीन दिनों से बंद नगर परिषद के वार्ड 26 शारदा नगर पूर्वी गुमती के निकट स्थित आवास का चोरों ने ताला तोड़कर करीब पांच लाख मूल्य के जेवरात एवं नगदी की चोरी कर ली. घटना गुरुवार रात की बताई जाती है. चोरी गये सामानों में करीब चार लाख मूल्य के सोने चांदी के जेवरात, पच्चास हजार रुपए नगदी शामिल हैं. इसके अलावा चोरों ने दरवाजा समेत आवास के करीब चार कमरे का दरवाजे एवं कमरे के अंदर रखे आलमीरा आदि को तोड़कर करीब पच्चास हजार मूल्य के सामानों की क्षति पहुंचाया. आलमारी में रखे सारे सामान को तितर-बितर कर दिया गया था. चोरों ने घर के अंदर घटना में प्रयुक्त अपना पेचकस, लोहे का रड, कंबल छोड़ गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की. इस संबंध में डॉ उपेंद्र राम ने थाने को आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार डॉ राम गत तीन दिनों से पटना में थे. इस दौरान अपने आवास में ताला लगा था. शुक्रवार की सुबह एक कंपाउंडर जब उनके घर पर गये तो ताला टूटा देख अचंभित रह गये. गेट का ताला टूटा देख उन्होंने अंदर गये तो देखा कि काफी तोड़फोड़ की गई है. उन्होंने आसपास के लोगों को जानकारी दी. दवा व्यवसायी राम कुमार ने उनके आवास पर पहुंच पुलिस को सूचना दी. डॉ श्रीराम ने भी सूचना पाकर रोसड़ा पहुंच पुलिस को आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार ने बताया कि चोरों की खोजबीन की जा रही है.

error: Content is protected !!