स्केल फार्मेशन के कारण फटता है बॉयलर : विशेषज्ञ

समस्तीपुर : वैनी में हुये बॉयलर विस्फोट के बाद एक बार फिर से इस बात को लेकर चर्चा आम हो गयी है कि आखिर बॉयलर में विस्फोट होने के पीछे क्या कारण है इसको लेकर इंडो केमिकल्स एंड इंजीनियरिंग के प्रोपराइटर मो. अखलाक ने बताया कि बॉयलर के प्रति हमेशा सावधानी बरतने की जरूरत होती है. लापरवाही के कारण ही बॉयलर फटता है. बॉयलर के फटने का कारण स्केल फार्मेशन है. बॉयलर में स्टीम बनने के कारण स्केल का भी फार्मेशन होता है. जिसके कारण ही बॉयलर फटता है.इसके लिये स्केलिंग को रोकने की जरूरत है. टेम्परेचर की भी मॉनिटरिंग होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि स्केल फॉर्मेशन पानी के हार्डनेस के कारण होता है.बॉयलर में स्केलिंग रोकने के लिये केमिकल का उपयोग किया जाता है. केमिकल का उपयोग नहीं करने के कारण ही बॉयलर में स्केलिंग होता है. इसके लिये स्केलिंग प्रिवेंशन कंपाउंड का उपयोग करना चाहिये. कम से कम साल में एक बार स्किलंग को हटाने के लिये क्लिंनिंग जरूरी है. वैसे स्केल प्रिवेंटिव कंपाउंड आईसी 68 हर रोज डालना चाहिये. 15000 लीटर पानी में मात्र एक लीटर की आवश्यकता होती है. यह स्किलिंग नहीं होने देता है.सुपर स्ट्रांग क्लिनिंग आईसी-500 एक दिन में ही स्केल को खत्म कर देता है.