सड़क दुर्घटना में उदयपुर के अधेड़ की मौत, आधा दर्जन जख्मी

समस्तीपुर: जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर कॉलोनी गांव से कांवड़ यात्रा पर गये लोगों से भरा पिकअप देवघर से लौटने के क्रम में सोमवार की सुबह बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें 15 लोग घायल हो गये. वहीं एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. बताया जाता है कि खानपुर दक्षिणी पंचायत के उदयपुर कॉलोनी गांव से करीब 25 लोग कांवड़ यात्रा पर पैदल सुल्तानगंज से देवघर गये थे. जलार्पण के बाद पिकअप से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में जिलेबिया मोड़ के सुइया पहाड़ हिल एरिया में घुमावदार मोड़ पर चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण बिगड़ गया. वाहन असंतुलित होकर पलट गया. सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बेलहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बांका सदर अस्पताल एवं भागलपुर इलाज के लिए भेजा गया. घटना में घायल प्रेमचंद्र वर्मा (50) की हालत गंभीर देखकर उसे रेफर किया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.घटना की सूचना आते ही उदयपुर कॉलोनी में मातम पसर गया. ग्रामीण घायलों को लाने बांका और भागलपुर निकल गये हैं. घायलों में राज कुमार साह, चांदी देवी, अभिनाश वर्मा, चानमुनि देवी, रामावती देवी, लखमनिया देवी, कमलेश राय, राजमती देवी, लीला देवी,कृष्ण कुमार, प्रेमचंद महतो व राजमणि देवी शामिल हैं.